
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही बीजेपी पर निशाना साधते रहते है। वह बीजेपी पर हमला बोलने का एक भी मोका नहीं छोड़ते। इस बार केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व उनकी सरकार अगर ताजमहल की देखभाल नहीं कर सकती तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
वाराणसी की इस बेटी ने दिया अपनी मां की अर्थी को कंधा
केजरीवाल की यह तल्ख टिप्पणी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उच्चतम न्यायालय में दिये गए उस हलफ़नामे के बाद आई जिसमें उसने कहा था कि इस स्मारक को केंद्र सरकार की ‘‘ विरासत को गोद लो ’’ योजना के तहत लाया जा सकता है। इस योजना के तहत विरासत स्मारकों की साफ सफाई और नागरिक सुविधाओं के लिये निजी व सार्वजनिक कंपनियों की सेवा ली जा सकती है।
उत्तर प्रदेश की उपन्यास लेखिका ने प्रकाशक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप