भीषण गर्मी दिल्ली के लोगों को पहले ही तपा रही थी। गर्मी के साथ धूल और धुंध ने दिल्ली और एनसीआर में रहने वालों का घर से निकलना मुहाल कर दिया है। धुंध की वजह से दिल्ली में लगातार तीसरे दिन प्रदूषण गंभीर स्तर तक पहुंच गया। अगले चार दिनों तक इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार 17 जून को बारिश हो सकती है। इसके बाद ही धूल और प्रदूषण से राहत मिल सकती है।
मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में अगले चार दिनों तक दिल्ली में यह स्थिति बरकरार रहने की आशंका व्यक्त की गयी है। मंत्रालय ने इन दिनों दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने को अस्वाभाविक बताते हुये कहा कि इसकी मुख्य वजह राजस्थान में आई धूल भरी आंधी है जिसके कारण दिल्ली एनसीआर में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से हवा में मिले धूलकण जमीन से कुछ ऊंचाई पर जमा हो जाते हैं।
इस साल भी 10 से 12 जून के बीच राजस्थान की धूल भरी आंधी का रुख दिल्ली की ओर रहा जिसकी वजह से यह स्थिति पैदा हुयी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हवाले से मंत्रालय ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अगले चार दिनों तक धूल का गुबार बरकरार रहने की आशंका जताई है। वहीं कहा है कि 17 जून को बारिश हो सकती है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य यूनिट के माध्यम से स्थानीय यूनिटों और निर्माण क्षेत्र से जुड़ी एजेंसियों से लगातार पानी का छिड़काव करने को कहा है जिससे धूल को उड़ने से रोका जा सके। साथ ही लोगों को अधिक समय तक खुले में निकलने से बचने का भी परामर्श जारी किया है।
ऐसे मौसम की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में मॉर्निंग वॉक करने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। राजपथ पर सुबह की सैर के लिए आने वाले लोगों ने कहा कि उनके लिए इंडिया गेट तक देख पाना मुश्किल हो रहा है। सुबह की ताज़ा हवा की आस में आये लोगों को दूषित हवा मिल रही है। लोगों ने कहा कि इस आंधी में सांस लेना मुश्किल हो रहा है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।